नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पीक आवर्स में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात है. लेकिन, बीते कुछ महीनों से सहारनपुर एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के चलते कई जगहों पर पीक आवर्स में प्रतिदिन जाम लगता है. ऐसे में इन रास्तों से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को इन रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी है.
द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली, गुरुग्राम और एयरपोर्ट के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है. एयरपोर्ट और गुरूग्राम दोनों की ओर जाने वाले वाहनों की भारी संख्या के कारण लोगों को दिल्ली से गुरूग्राम जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है. द्वारका एक्सप्रेसवे के बन जाने के कारण यह समय घटकर 30-40 मिनट का रह जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे एनएच-48 (दिल्ली जयपुर मार्ग) रजोकरी के पास से शुरू हो रहा है. इसके दो हिस्से दिल्ली में और दो हरियाणा में हैं. 29 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे सिंगल पिलर पर तैयार किया जा रहा है, जो नई बात है.
वहीं, दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिल्ली में अक्षरधाम से शुरू हुआ है. देहरादून तक यह एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा है. अभी दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 250 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेसवे को 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाने के लिए बनाया जा रहा है. अक्षरधाम से लेकर दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे का 32 किलोमीटर हिस्सा है. दिल्ली में प्रतिदिन ट्रैफिक के प्रभावित रहने वाली जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए इंतजाम की जानकारी के लिए नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल को फोन के माध्यम से संपर्क किया गया. लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.