दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में इन जगहों पर प्रतिदिन प्रभावित रहता है ट्रैफिक, ध्यान में रखकर करें यात्रा - द्वारका एक्सप्रेसवे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हर रोज ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के सहूलियत के लिए दिल्ली के इन रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी है.

दिल्ली ट्रैफिक
दिल्ली ट्रैफिक

By

Published : Jun 21, 2023, 8:43 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पीक आवर्स में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात है. लेकिन, बीते कुछ महीनों से सहारनपुर एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के चलते कई जगहों पर पीक आवर्स में प्रतिदिन जाम लगता है. ऐसे में इन रास्तों से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को इन रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी है.

द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली, गुरुग्राम और एयरपोर्ट के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है. एयरपोर्ट और गुरूग्राम दोनों की ओर जाने वाले वाहनों की भारी संख्या के कारण लोगों को दिल्ली से गुरूग्राम जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है. द्वारका एक्सप्रेसवे के बन जाने के कारण यह समय घटकर 30-40 मिनट का रह जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे एनएच-48 (दिल्ली जयपुर मार्ग) रजोकरी के पास से शुरू हो रहा है. इसके दो हिस्से दिल्ली में और दो हरियाणा में हैं. 29 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे सिंगल पिलर पर तैयार किया जा रहा है, जो नई बात है.

वहीं, दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिल्ली में अक्षरधाम से शुरू हुआ है. देहरादून तक यह एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा है. अभी दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 250 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेसवे को 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाने के लिए बनाया जा रहा है. अक्षरधाम से लेकर दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे का 32 किलोमीटर हिस्सा है. दिल्ली में प्रतिदिन ट्रैफिक के प्रभावित रहने वाली जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए इंतजाम की जानकारी के लिए नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल को फोन के माध्यम से संपर्क किया गया. लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

इन रास्तों पर जाने से पहले रखें ध्यान:

  1. द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते एनएच-48 पर रंगपुरी और रजोकरी के कैरिजवे को ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए बंद कर दिया है. वाहन चालक इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचें.
  2. ट्रैफिक पुलिस ने रंगपुरी और रजोकरी कैरिजवे को बंद करके गुरूग्राम से दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए महरौली-गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
  3. गुरूग्राम से द्वारका, कापसहेड़ा, और नजफगढ़ को आने-जाने वाले लोग गुरुग्राम फ्लाईओवर से पालम रोड होकर यात्रा करें.
  4. गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं व वसंत विहार जाने के लिए लोग द्वारका फ्लाईओवर रोड नंबर 201 का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  5. समालखा पर चल रहे द्वारका एक्सप्रेसवे के काम के चलते यहां प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है.
  6. अक्षरधाम से सहारनपुर के लिए बन रहे एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते पीक आवर्स में धरमपुरा से गांधी नगर जाने वाले रास्ते पर एक सप्ताह के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
  7. आईटीओ चौराहे से विकास मार्ग, तिलक मार्ग व मंडी हाउस की ओर अक्सर पीक आवर्स में जाम की समस्या रहती है. सुबह 9 से 11 बजे और शाम को छह से आठ बजे तक जाम की समस्या आम बात है.
  8. आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डा से अप्सरा बॉर्डर की ओर जाने वाले चौधरी चरण सिंह मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य होने के चलते अक्सर जाम की समस्या रहती है.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव के चलते लगा लंबा जाम

ये भी पढ़ें:Traffic Jam in Delhi: चिड़ियाघर का दीदार करने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, सड़क पर लगा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details