दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चिकनकारी में स्टेट विजेता बोलीं- ट्रेड शो व्यापार को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म - एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आयोजित ट्रेड शो में बनारस से आई अंगिका कुशवाहा ने अपने हैंडलूम को प्रदर्शित किया. लखनऊ से चिकनकारी में स्टेट विजेता अफसाना खान भी अपने प्रोडक्ट को लेकर आई है. उनका कहना है कि इस ट्रेड शो से हर वर्ग के व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 11:23 AM IST

चिकनकारी में स्टेट विजेता

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 सितंबर को राष्ट्रपति के द्वारा किया गया. इसमें तमाम कंपनियां और उद्योगों से जुड़े लोगों ने भाग लिया. इस ट्रेड शो में बनारस से आई अंगिका कुशवाहा ने अपने हैंडलूम को प्रदर्शित किया. लखनऊ से चिकनकारी में स्टेट विजेता अफसाना खान भी अपने प्रोडक्ट को लेकर आई है. उनका कहना है कि प्रदेश में पहली बार आयोजित इतने बड़े ट्रेड शो से हर वर्ग के व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा. ट्रेड शो के बाद भी लोगों को कारोबार बढ़ाने का एक बेहतर अवसर मिलेगा.

अफसाना खान ने कहा कि जीआई टेग हमको मिल चुका है और जीआई टैग यूजर होने के नाते ट्रेड शो में आने के बाद हमें लगता है कि हमारे बहुत सारे जो नए बायर्स हमसे मिल रहे हैं. हमसे बातचीत कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि काफी अच्छा इसका रिजल्ट आएगा और हम आगे कुछ और अच्छा कर पाएंगे, आगे के सालों में. उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन और अच्छा अवसर भी है उन व्यापारियों के लिए जो जीआई टैग के तहत यहां आए है .

अफसाना खान ने कहा कि इस कारोबार को जबसे जीआई टैग मिला है, तब से काफी हमें सहूलियत हुई है. व्यापार को बढ़ाने में काफी मदद मिली है. ट्रेड शो में आने से हमें बेहतर व्यापार करने में बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमें देश के साथ ही विदेश में भी व्यापार करने का अवसर इस ट्रेड शो के माध्यम से मिलेगा. विदेश के बायर्स भी हमसे मिल रहे हैं, जो हमारे कारोबार के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. साथ ही हमारे साथ संपर्क रखने की बातें करें. उन्होंने कहा कि ट्रेड शो में आए उन व्यापारियों को काफी हर स्तर पर लाभ मिलेगा जो जीआई टैग में चुके हैं.

ये भी पढ़ें :यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगा 'बनारसी' तड़का, हथकरघे से सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं अंगिका

ये भी पढ़ें :UP international trade show: ओडीओपी के उत्पादों को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच, निर्यात को मिल रहा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details