नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 सितंबर को राष्ट्रपति के द्वारा किया गया. इसमें तमाम कंपनियां और उद्योगों से जुड़े लोगों ने भाग लिया. इस ट्रेड शो में बनारस से आई अंगिका कुशवाहा ने अपने हैंडलूम को प्रदर्शित किया. लखनऊ से चिकनकारी में स्टेट विजेता अफसाना खान भी अपने प्रोडक्ट को लेकर आई है. उनका कहना है कि प्रदेश में पहली बार आयोजित इतने बड़े ट्रेड शो से हर वर्ग के व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा. ट्रेड शो के बाद भी लोगों को कारोबार बढ़ाने का एक बेहतर अवसर मिलेगा.
अफसाना खान ने कहा कि जीआई टेग हमको मिल चुका है और जीआई टैग यूजर होने के नाते ट्रेड शो में आने के बाद हमें लगता है कि हमारे बहुत सारे जो नए बायर्स हमसे मिल रहे हैं. हमसे बातचीत कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि काफी अच्छा इसका रिजल्ट आएगा और हम आगे कुछ और अच्छा कर पाएंगे, आगे के सालों में. उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन और अच्छा अवसर भी है उन व्यापारियों के लिए जो जीआई टैग के तहत यहां आए है .