दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Lok Adalat: सात कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आज आयोजित होगी लोक अदालत, निपटारे के लिए आए 7,191 केस - Lok Adalat will be held

दिल्ली के सात कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आज लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसके लिए 7,191 केस आए हैं, जिसमें उपभोक्ता अधिकार संबंधी और शादी विवाद जैसे मामले शामिल हैं.

Lok Adalat in seven court complex today
Lok Adalat in seven court complex today

By

Published : Mar 19, 2023, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा दिल्ली के सभी सात कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित लोक अदालत में निपटारे के लिए 7191 केस आए हैं. इनके निपटारे के लिए 39 बेंच का गठन किया गया है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक मामलों का निपटारा किया जाएगा. लोक अदालत में निपटारे के लिए आए मामलों में एक्सीडेंट क्लेम, शादी-विवाह विवाद, जमीन विवाद, बिजली बिल विवाद सहित उपभोक्ता अधिकार संबंधी मामले निपटाने के लिए वादियों द्वारा आवेदन किए गए हैं.

इस लोक अदालत का आयोजन दिल्ली की सभी 11 जिला अदालतों में किया जा रहा है. लोक अदालत का उद्देश्य कम समय और कम खर्च में लोगों के मामले निपटाना है. साथ ही सरकार को भी कम समय में राजस्व की प्राप्ति हो जाती है. दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि, हमारा प्रयास है कि बिना किसी असुविधा के अधिक से अधिक लोगों के मामले लोक अदालत में निपटाए जाएं, जिससे कि न्यायिक व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़े और आगे लगने वाली लोक अदालतों के प्रति भी लोगों का रुझान और अधिक बढ़े.

यह भी पढ़ें-कड़कड़डूमा कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 22757 चालानों का हुआ निपटारा

इससे पहले फरवरी में कड़कड़डूमा कोर्ट में राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन किया गया था. इस दौरान तीन जिले के पीठों ने मिलकर 22,757 चालानों का निपटारा किया था. गौरतलब है कि राजधानी में कड़कड़डूमा कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी जिला न्यायालय, द्वारका जिला न्यायालय, राउज एवेन्यू कोर्ट, जिला न्यायालय साकेत सहित सात कोर्ट कॉम्प्लेक्स हैं.

यह भी पढ़ें-Life Imprisonment to Accused: नाबालिग से दुष्कर्म और अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोपियों को उम्र कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details