नई दिल्ली/गाजियाबाद:अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि यह जो बिल था अगर बिल आता तो किसानों की जिंदगी बदल जाती. प्रधानमंत्री जिस बिल को लाए थे यह किसानों को आड़तियों से मुक्त करता. खालिस्तानियों और आड़तियों से मिलकर राकेश टिकैत ने कुक्रत्य किया है. देश का किसान आने वाले दो सालों के बाद उनको कहीं घुसने नहीं देगा. खालिस्तान का झंडा फहराया, तिरंगे को उतारा और तीसरी बार देश गुलाम हुआ है. पहली बार अंग्रेजों ने दूसरी बार मुगलों ने और तीसरी बार टिकैत ने. टिकैत अगर किसानों के बीच में नहीं होते तो एनकाउंटर होता.
Tikait countered bjp mla statement: BJP विधायक के एनकाउंटर वाले बयान पर टिकैत का पलटवार, कहा- बयान सुनियोजित, जांच होनी चाहिए - राकेश टिकैत ने जो कुक्रत्य किया
Tikait countered bjp mla statement: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया. उन्होंने जांच करने की मांग की है. विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर एनकाउंटर की बात कह रहे हैं.
Published : Oct 29, 2023, 4:53 PM IST
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने गुर्जर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. टिकैत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है, 'सत्ता के विधायक के द्वारा ऐसी भाषा का इस्तेमाल सुनियोजित लगता है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी इन्हीं के द्वारा साजिश की गई थी. केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार उनके बयानों की गहनता से जांच करें.'
बता दें, विधायक नंदकिशोर गुजर ने हाल में राष्ट्रपति को पत्र लिखा था. पत्र में बीजेपी विधायक ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप लगाए थे. विधायक ने पत्र में कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. विधायक ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मान्यता तत्काल समाप्त करने की मांग की थी. विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर ऐसे विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें :Doctors took out march: IMA के बैनर तले डॉक्टरों ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला विरोध मार्च, कहा- सरकार दे ध्यान
ये भी पढ़ें :रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सतर्क हुईं एजेंसियां, बढ़ाई गई सुरक्षा