नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट है. सड़कों से लेकर बाजारों तक पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान दिखाई दे रहे हैं. इतनी सख्त सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दयालपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जो कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़े करता है. यह तब हुआ, जब यहांं दिन-रात पुलिस का पहरा है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर कब राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.
दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. बॉर्डर इलाकों के एंट्री प्वाइंट पर भी जांच जारी है. इसके बावजूद राजधानी में ऐसी वारदात हो गई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला इलाके में भी एक व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, तीन से चार बदमाश मृतक के बेटे को मार रहे थे. वह अपने बेटे को बचाने आया था. लेकिन आरोपियों ने बेटे को छोड़कर उसकी हत्या कर दी.
ऐसी हत्याओं से पहले भी दहल चुकी दिल्ली:
06 अगस्त 2023:न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में शाहरुख, शोएब और मासूम नाम के युवकों ने पुरानी दुश्मनी के कारण चाकू और डंडे से हमला करके ऋतिक नाम के युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने ऋतिक के दो दोस्तों को भी जमकर पीटा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
06 अगस्त 2023: सदर बाजार इलाके में मोहम्मद आमिर नाम के कसाई ने समीर नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आमिर और उसके एक दोस्त रिजवान को इस मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि आमिर और समीर में आपसी रंजिश थी.