दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

झपटमारों के खिलाफ विशेष अभियान, पकड़े गए तीन शातिर झपटमार

सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में पुलिस झपटमारी करने वाले बदमाशों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल बरामद किए गए हैं.

three
three

By

Published : Jan 19, 2022, 10:12 PM IST

नई दिल्ली :मध्य जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में झपटमारी करने वाले बदमाशों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत तीन अलग-अलग इलाकों से झपटमारी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से वह मोबाइल भी बरामद हो गए हैं जो उन्होंने झपटे थे. इनके खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, मध्य जिला में ऑपरेशन सचेत के तहत अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाने के अलावा पेट्रोलिंग की जा रही है. इसमें अचानक किसी इलाके की जांच की जाती है और अपराधियों पर निगरानी रखी जाती है. इसे लेकर मध्य जिला में झपटमारो के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया. 18 जनवरी को सुबह 2.30 बजे नबी करीम निवासी महेंद्र ने अकबर अली से मोबाइल छीन लिया. पास में ही गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. उसके खिलाफ नबी करीम थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-तीन सप्ताह में तीन हत्याएं, पुलिस को अभी तक कुछ नहीं पता




दूसरे मामले में 18 जनवरी की शाम 7:30 बजे करोल बाग निवासी समीर ने क्रांति नामक युवक का मोबाइल छीना और भागने लगा. पास में ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके खिलाफ करोल बाग थाने में झपटमारी का मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. तीसरे मामले में 17 जनवरी को आनंद पर्वत थाने में झपटमारी का एक मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बलजीत नगर के पास एक अज्ञात शख्स ने रात के समय उसका मोबाइल छीन लिया. इस जानकारी पर छानबीन करते हुए पुलिस टीम ने सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से झपटा गया मोबाइल बरामद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details