दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे गाजियाबाद के तीन संत, SRJBTK से मिला निमंत्रण - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गाजियाबाद के तीन संत शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (SRJBTK) की ओर से तीनों संतों महंत नारायण गिरी महाराज, पवन सिन्हा गुरु जी और गुरु जामोदकर को निमंत्रण मिला है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे गाजियाबाद के तीन संत
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे गाजियाबाद के तीन संत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 3:31 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे गाजियाबाद के तीन संत

नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए तकरीबन 6000 से अधिक मेहमानों को न्योता भेजा गया है. इसमें गाजियाबाद के भी तीन संत शामिल हैं.

विश्व हिंदू परिषद के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग के मुताबिक, अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य कार्यक्रम के लिए गाजियाबाद से तीन संतों को निमंत्रण मिला है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने तीनों संतों को निमंत्रण भेजा है.

महंत नारायण गिरी महाराज:महंत नारायण गिरी महाराज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल प्राचीन श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के 16वें महंत हैं. साथ ही वह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. महंत नारायण गिरी के संरक्षण में श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ का संचालन होता है.

पवन सिन्हा गुरु जी:प्रोफेसर डॉ. पवन सिन्हा गुरु जी आध्यात्मिक गुरु, प्रेरक व्यक्ति, दार्शनिक, लेखक और शिक्षाविद् हैं. वह महान ऋषिकुल परंपरा के 'साधक' हैं. वह गुरु महाराज स्वामी रामकृष्ण परमहंस और गुरुजी स्वामी विवेकानंद के मार्ग का अनुसरण करते हैं. जब वह आठ साल के थे तब से वह साधना कर रहे हैं. वह गाजियाबाद में पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक हैं, जो बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास, धर्म और कार्यात्मक आध्यात्मिकता के प्रसार के लिए समर्पित है.

गुरु जामोदकर:गुरु जमोदकर गाजियाबाद के अर्जुन नगर स्थित श्री गोपाल मंदिर के प्रमुख महंत है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल से प्राप्त निमंत्रण व्यक्तिगत तौर पर तीनों संतो को सौंप गए हैं. साथ ही तीनों संतों को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के विस्तृत कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई है. तीनों संतों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details