नांगलोई: क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दो वाहन चोर, 10 बाइक बरामद
क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 5 साल से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई है. बरामद बाइक्स मंगोलपुरी इलाके से चुराई गई थी. पुलिस टीम बदमाशों को गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो वाहन चोर और एक रिसीवर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई. इन तीनों की पहचान हरीश, अमन खान और सबीर के रूप में हुई है.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्यागी की देख-रेख में बदमाशों के पास से नांगलोई थाना इलाके से चुराई गई बाइक बरामद हुई. इन दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह लगभग 5 साल से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बाइक चुराने के बाद यह सबीर नाम के एक व्यक्ति को बेच देते हैं.
अलग-अलग इलाकों से चुराई गई 10 बाइक बरामद
क्राइम ब्रांच की टीम ने जनकपुरी में छापेमारी करते हुए सबीर को गिरफ्तार किया और उसके पास से मंगोलपुरी इलाके से चुराई गई दो बाइक बरामद की. इन तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से सात और बाइक बरामद की. हरीश पर सराय रोहिल्ला थाना में दो मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की छानबीन कर रही है.