नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली स्पेशल स्टाफ और देश बंधु गुप्ता रोड पुलिस टीम ने एक ब्लाइंड सनसनीखेज डकैती की गुत्थी को सुलझाया है. जिसमें छार गैंग के लूटेरों ने एक शिकायतकर्ता के कर्मचारियों से 30 दिंसबर को 2 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए थे. पुलिस टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही इनके पास से लूटे गए 28 स्वर्ण हार, लॉकेट और 28 ईयर टॉप्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदर कांत, गुरु कुमार, त्रिशुभ के रूप में की गई हैं.
डीसीपी जसमीत सिंह ने दी जानकारी
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वह करोल बाग में एक आभूषण की दुकान चलाता है. वह आभूषण लेखों की बिक्री खरीद में सौदे करता है. 30 दिसंबर को उनके कर्मचारी दिनेश और राजेश को आभूषणों के नमूने दिखाने के लिए पीतमपुरा और रोहिणी क्षेत्र में जाना पड़ा.