नई दिल्ली:डाबड़ी पुलिस (Dabri Police) ने अवैध शराब की तस्करी (Liquor smuggling) के तीन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 394 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमा मीणा (DCP Santosh Kumar Meena) ने इसे लेकर जानकारी दी है.
शराब तस्करी के आरोप में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार - राजधानी दिल्ली में शराब की तस्करी
राजधानी दिल्ली में डाबड़ी पुलिस (Dabri Police) ने अवैध शराब की तस्करी (Liquor smuggling) में 1 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से शराब की 394 बोतल बरामद की हैं.
डीसीपी के अनुसार डाबड़ी पुलिस की टीमों ने शराब की तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में 1 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बिंदापुर के राजेश, सागरपुर के हिमांशु और डाबड़ी के राखी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से टोटल 394 और क्रमशः 150, 144 और 100 क्वार्टर शराब की बोतल बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें-डाबड़ीः यूज्ड ग्लब्स की रीपैकिंग के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने पेट्रोलिंग के दौरान जांच में तस्करी के तीनों मामलों में आरोपियों के पास से अवैध बरामद किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-डाबड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी पकड़ा