दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर के साथ लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - Nangloi Robber Arrest

राजधानी दिल्ली (Delhi) के स्वर्णा पार्क (Swarna Park) में बीते सोमवार को टेम्पो ड्राइवर (Tempo driver) से हुई लूट (robbery) के मामले में नांगलोई पुलिस (Nangloi Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Three accused arrested in Delhi robbery case with Tempo driver
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 29, 2021, 4:40 PM IST

नई दिल्ली :नांगलोई पुलिस (Nangloi Police) ने स्वर्णा पार्क (Swarna Park) में टेम्पो ड्राइवर (Tempo driver) से हुई लूट (robbery) के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के चौथे साथी की तलाश में लगी है.

स्वर्णा पार्क में हुई लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार



नांगलोई पुलिस (Nangloi Police) के पीएसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल मोहिंदर और उनकी टीम ने टेम्पो ड्राइवर ड्राइवर से लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान नांगलोई के रोहन उर्फ रोहित, राहुल और बिपिन के रूप में हुई है.


ये भी पढ़े- पूर्वी दिल्ली: बुजुर्ग से लूटपाट कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार


पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित टेम्पो ड्राइवर (Tempo driver) ने बताया कि 24 मई की सुबह वो स्वर्णा पार्क के गोदाम से प्लाईवुड लोड करवाने के इंतजार में टेम्पो में ही सो रहा था, तभी एक व्यक्ति ने उससे टेम्पो के डाक्यूमेंट्स की मांग की. जैसे ही ड्राइवर ने टेम्पो के गेट को खोला 3 और आरोपी वहां पहुंच कर टेम्पो के अंदर घुस गए. स्क्रू ड्राइवर से आरोपियों ने पीड़ित को घायल कर उसके पास से 4000 रुपये और मोबाइल लूट (robbery) लिया. लोकल इंटेलीजेंस और टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस ने एक आरोपी रोहन को हिरासत में लिया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें-दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, लुटेरों से रहें सावधान !


पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुट गई है और उनके चौथे साथी की तलाश में भी लग गयी है. जिससे पुलिस उसकी गिरफ्तारी को अंजाम दे सके. अब तक कि जांच में आरोपी रोहन पर लूट (robbery) और चोरी के 2 मामलों के होने का पता चला है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: परिवार को गन प्वाइंट बनाया बंधक, और कारोबारी से लूट लिए 96 लाख!

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details