नई दिल्ली:आईपी एक्सटेंशन में चल रही बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं. दिव्य दरबार 12 बजे से लगना था, लेकिन पूरा पंडाल सुबह 8 बजे ही भर गया था. इसके बाद आयोजकों ने यह अनाउंस करवा दिया कि पंडाल भर गया है, इसलिए जिन भक्तों को प्रवेश नहीं मिला है वह घर चले जाएं और टेलीविजन पर लाइव प्रसारण देखें. इसके बावजूद हजारों भक्तों मैदान के बाहर सड़कों के आसपास धूप में मौजूद रहे. कथा स्थल में प्रवेश के लिए भक्तों ने घंटों इंतजार किया, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला.
मेट्रो स्टेशन पर रही भयंकर भीड़:हनुमंत कथा और दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए आने वाले भक्तों की भयंकर भीड़ मेट्रो में लगी थी. पिंक लाइन के आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन पर भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए गेट को बार-बार बंद किया जा रहा था. एक बार गेट बंद करने के बाद अंदर बचे भक्तों को मेट्रो के अंदर ले जाया जाता. उसके बाद दोबारा गेट खोला जा रहा था. शाम 3:30 बजे जब देव दरबार खत्म हुआ तब हजारों की संख्या में लोग एक साथ बाहर निकले तो मेट्रो सेवा चरमरा गई. भीड़ के कारण लोगों को मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
प्रवेश नहीं मिलने से भक्त निराश: हजारों भक्तों को प्रवेश नहीं मिल पाया, इस कारण उन्हें सड़क पर और मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठना पड़ा. हजारों भक्त दिव्य दरबार में अपनी अर्जी स्वीकार होने का इंतजार कर रहे थे. जिन भक्तों का नाम पुकारा जाता खुशी से झूम उठते और पंडाल में प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद शुरू कर देते, लेकिन जिन की अर्जी स्वीकार नहीं हुई वह अपना नाम पुकारे जाने का इंतजार करते रहे.