नई दिल्ली/ गाजियाबाद :गाजियाबाद में कुत्तों के आतंक से लोग पहले से ही परेशान हैं. अब बंदरों के आतंक की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव का है. जहां पर बंदरों ने एक मासूम पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. बंदरों ने बच्चे पर हमला कर उसकी कोहनी के पास गहरे घाव कर दिए.
बंदरों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला
घटनास्थल पर मौजूद महिला ने बताया कि बच्चा गली से निकल कर जा रहा था. अचानक से बंदरों का झुंड आता है और उस पर हमला कर देता है. बंदर के हमले के बाद बच्चा दर्द से चिल्लाने लगा. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में पहुंचकर बच्चे को बंदरों से छुड़ाया.
बच्चे का हाथ में खाने का सामान देखकर किया हमला
बच्चे की उम्र 4 साल है. बच्चे की दादी ने बताया बच्चा पड़ोस की दुकान से खाने पीने का सामान अपने लिए खरीदने गया था. बच्चा जब दुकान से सामान खरीद कर लौट रहा था तभी बंदर ने उसके हाथ से सामान छीन लिया और हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने बंदर के चंगुल से घायल बच्चे को बचाया. बच्चे का काफी खून बह गया. पहले भी गांव में बंदरों के हमले के मामले सामने आते रहे हैं.