नई दिल्ली: 7 साल की उम्र में ट्रेजर ऑफ शॉर्ट स्टोरी जैसी पुस्तक लिखने वाली अनंतिनी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की हर युवा लड़की के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं. वे अब तक छह पुस्तकें लिख चुकी हैं. उन्हें अनंतिनी मिश्रा के नाम से भी जाना जाता है. वह एक टेड टॉक स्पीकर, कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर भी हैं. कम उम्र में किताब लिखने वाली अनंतिनी को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू द्वारा प्रोडिजी लेखक और 'मानद डिप्लोमा' से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा गुरुग्राम लिटरेचर फेस्टिवल 2019 में उन्हें यंग अचीवर्स अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
हाल ही में अनंतिनी ने अपनी नवीनतम किताब क्रॉसफायर की लॉन्चिंग के समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की थी. अनंतिनी ने बताया कि राष्ट्रपति ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया. उन्होंने हमेशा लेखन कार्य करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया. बता दें कि अनंतिनी की किताब अमेजन पर बेस्ट सेलर रह चुकी है. अनंतिनी कई किताबें अमेजन पर उपलब्ध हैं. उनकी 5वीं किताब अमलगम, जो 2021 में प्रकाशित की गई थी, वह एक समय पर अमेजन पर बेस्ट सेलर किताब चुनी जा चुकी है.
बचपन से ही माता-पिता ने हाथों में थमाई किताब:अनंतिनी बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने का बहुत शौक रहा है. उनके घर में आने वाले मेहमान उनके लिए किताब लाते थे. उन्हें फोन, लैपटॉप की बजाय किताबों में ज्यादा रुचि थी. उन्हें पूर्व आधुनिक काल के लेखकों की किताबें पढ़ना अच्छा लगता है. जॉन कीट्स, विलयम बट्लर, जेके रॉलिन, रस्किन बॉन्ड व अन्य लेखकों की किताबों को वह अपने खाली समय में पढ़ती हैं. वह आने वाले समय में समकालीन कथाओं को लिखने का प्रयास करेंगी.