नई दिल्लीःकोरोनो से बचने के लिए सामाजिक दूरी और सुरक्षा के इंतजाम करना बेहद जरूरी माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुरानी दिल्ली की सामाजिक संस्था टैलेंट ग्रुप ने जामा मस्जिद मीना बाजार में स्थित दरगाह शेख कलीम उल्लाह में गरीब, जरूरतमंदों के बीच खाना, मास्क और सैनिटाइजर तकसीम किया.
जामा मस्जिदः टैलेंट ग्रुप सामाजिक संस्था ने बांटे खाना, मास्क और सैनिटाइजर - इरशाद आलम
दिल्ली की सामाजिक संस्था टैलेंट ग्रुप ने जामा मस्जिद स्थित मीना बाजार में जरूरतमंदों के बीच खाना, मास्क और सैनिटाइजर बांटे. वहीं डायरेक्टर इरशाद आलम ने कहा कि मानव सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.
टैलेंट ग्रुप सामाजिक संस्था
टैलेंट ग्रुप के डायरेक्टर इरशाद आलम खूबी ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अब तक हमारी संस्था गरीबों के लिए खाना, राशन, दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर आदि का बंदोबस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.
आपको बता दें कि टैलेंट ग्रुप किन्नरों और देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं तक भी सेवा प्रदान कर रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान माइग्रेंट लेबर के लिए भी टैलेंट ग्रुप ने खाने-पीने की व्यवस्था करने का काम किया था.