नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: साहिबाबाद आई.एम.ई. कॉलेज का 28वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्पॉट, ऑफस्टेज व ऑन स्टेज गतिविधियां कॉलेज परिसर में आयोजित की गई. 15 नवम्बर को स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता रही. 16 नवम्बर को ऑफस्टेज गतिविधियां रही. 17 नवम्बर को ऑन स्टेज सांस्कृतिक गतिविधियां रही.
18 नवम्बर कार्यक्रम के अंतिम दिन पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्वामी रामदेव ने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए और लक्ष्य को केंद्रित कर कड़ी मेहनत से प्राप्त करने और पहचान बनाने को कहा. विद्यार्थियों को संबोधन के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है.
रामदेव ने संबोधन में कहा कि आज का युवा सोशल मीडिया में अपना वक्त जाया कर रहा है. रामदेव ने कहा कि उन्होंने कभी एडवेंचर, एंटरटेनमेंट, गाड़ी और कपड़ों पर कभी एक प्रतिशत भी ध्यान नहीं दिया. घड़ी तो आज तक पहनी ही नहीं. एक क्षण भी जाया ना कर अपने वक्त को कभी बर्बाद नही किया. सुबह 4 बजे से वर्किंग आवर शुरू होते हैं और दस बजे खत्म होते हैं. रामदेव बोले कि अभी भी 5 या 10 करोड़ की गाड़ी में चल सकता हूं लेकिन स्कॉर्पियो में चलकर यहां आया हूं.