नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता की न्यायिक हिरासत 9 मई तक बढ़ा दी है. 3 मई को सुशेन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, जिसके बाद सुशेन को स्पेशल जज अरविंद कुमार की कोर्ट में पेश किया गया.
अगस्ता वेस्टलैंड केस: 9 मई तक बढ़ी बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता की न्यायिक हिरासत - Augusta Westland
ईडी ने कोर्ट से कहा था कि 2016 में सुशेन ने इस बात से इनकार किया था कि वो मॉरीशस के इंटरस्टेलार टेक्नॉलोजी को जानता है, लेकिन बाद में ये पता चला कि सुशेन उस कंपनी को फंड ट्रांसफर करने का निर्देश देता था. तब सुशेन के वकील ने कहा था कि सुशेन को जब भी जांच के लिए बुलाया गया है उसने जांच में सहयोग किया है.
बता दें कि पिछले 22 अप्रैल को कोर्ट ने सुशेन गुप्ता को 3 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं, पिछले 20 अप्रैल को कोर्ट ने सुशेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
'सुशेन ने जांच में सहयोग किया'
ईडी ने कोर्ट से कहा था कि 2016 में सुशेन ने इस बात से इनकार किया था कि वो मॉरीशस के इंटरस्टेलार टेक्नॉलोजी को जानता है, लेकिन बाद में ये पता चला कि सुशेन उस कंपनी को फंड ट्रांसफर करने का निर्देश देता था. तब सुशेन के वकील ने कहा था कि सुशेन को जब भी जांच के लिए बुलाया गया है उसने जांच में सहयोग किया है.