नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट हीनू महाजन ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना के 5 लाख मामले हो जाएंगे. ये सोच कर बहुत डर लगता है कि दिल्ली में 5 लाख कोरोना के मरीज होंगे.
'गरीब निजी अस्पताल का खर्च कैसे उठाएंगे?'
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को जोड़ दिया जाए तो वहां 10 हजार से भी कम बेड हैं. ऐसे में एक आम आदमी कहां जाए जबकि दिल्ली के निजी अस्पतालों में जाओ तो वो 2 से 4 लाख रुपया जमा करने को कहते हैं. एक गरीब आदमी इतनी रकम कहां से लाएगा. हीनू महाजन ने कहा कि ऐसी भयावक स्थिति में क्या दिल्ली सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है.