दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gadar 2: सकीना संग इंदिरापुरम हैबिट सेंटर पहुंचे तारा सिंह, फैंस की भारी भीड़

फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर पहुंचे. इस दौरान हैबिट सेंटर फैंस से खचाखच भरा था.

सकीना संग इंदिरापूरम हैबिट सेंटर पहुंचे तारा सिंह
सकीना संग इंदिरापूरम हैबिट सेंटर पहुंचे तारा सिंह

By

Published : Aug 6, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 10:30 PM IST

सकीना संग इंदिरापुरम हैबिट सेंटर पहुंचे तारा सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ धमाल मचाते दिखेंगे. रविवार को 'गदर 2' फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर पहुंचे. इस दौरान हैबिट सेंटर फैंस से खचाखच भरा हुआ नजर आया.

'गदर 2' में मेजर मलिक का किरदार निभा रहे रोहित चौधरी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक्सपीरियंस बेहद जबरदस्त रहा. हमने गदर देखी थी लेकिन जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि 'गदर 2' में एक्टिंग करने का मौका मिलेगा. गर्व महसूस हो रहा है कि गदर टू का हिस्सा है. उम्मीद है जिस तरह से गदर के पहले पाठ को पब्लिक का बेइंतहा प्यार मिला था ठीक उसी तरह गदर 2 भी सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी.

फिल्म में जर्नल हामिद इकबाल का रोल निभा रहे मनीष वाधवा ने सनी देओल को बब्बर शेर कहा है. उन्होंने कहा कि इस बार दर्शक देखेंगे कि सनी देओल ने हैंडपंप नहीं फिल्म में बहुत कुछ उखाड़ा है. कला किसी देश या सीमा की मोहताज नहीं होती है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: 'गदर 2' के प्रमोशन कार्यक्रम के मद्देनजर हैबिटेट सेंटर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करना गाजियाबाद पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी भी मौके पर पहुंचे थे. डीसीपी इंदिरापुरम शुभम पटेल समेत पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को संभाला.

अटारी-वाघा बॉर्डर गए तारा सिंह: इससे पहले एक्टर 'गदर 2' की प्रमोशन के लिए भारत-पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर गए थे. वहां अभिनेत्री अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सनी देओल और उदित नारायण के साथ, बीएसएफ जवानों की पूरी टुकड़ी के साथ नजर आईं थी.

2001 में रिलीज हुई फिल्म 'ग़दर' एक प्रेम कथा सुपरहिट साबित हुई थी. ऐसे में, 'गदर 2' पहली फिल्म की घटनाओं के 22 साल बाद सेट की जाएगी आएगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद की घटनाओं से संबंधित थी. फिल्म की शुरुआत 1951 से होगी और फिर 1971 के बांग्लादेश लिबरेशन वॉर, जिसे तीसरे भारत-पाक युद्ध के रूप में भी जाना जाता है, की घटनाओं पर आधारित होगी. इसके बाद तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना द्वारा बंदी बना लिए जाने के बाद वापस पाकिस्तान लेने जाते हैं.

सकीना संग इंदिरापुरम हैबिट सेंटर पहुंचे तारा सिंह
  1. ये भी पढ़ें:Sunny Deol : 'बॉलीवुड नहीं इंसान सड़ा हुआ है', 'तारा सिंह' सनी देओल ने आखिर किसे मारा ताना?
  2. ये भी पढ़ें:Gadar 2: सकीना संग अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे तारा सिंह, जवानों के साथ मिलकर मचाया 'गदर'
Last Updated : Aug 6, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details