नई दिल्ली: बहन की रक्षा के साथ पेड़ों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. पर्यावरण ही जीवन का आधार है. स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध वातावरण ही असली दवा है. इसी सिद्धांत को अपना कर वसुंधरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र और शिक्षकों ने अलग ढंग से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. छात्रों ने पेंड-पौधो को रक्षासूत्र बांधा और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली.
पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना जरूरी:स्कूल के निदेशक रमन राजा खन्ना ने कहा कि आजकल के दौर में पर्यावरण को सुरक्षित रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है. ताकि आने वाली पीढियों को स्वस्थ वातावरण मिल सके. पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना बच्चों में जागृत करना बेहद जरूरी है. इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज स्कूल के सभी बच्चों ने पेड़ों को राखियां बांधी हैं. फर्स्ट क्लास से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया. इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा स्कूल के माध्यम से पौधारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है.