दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Raksha bandhan 2023: दिल्ली में छात्रों ने पेड़ों को बांधी राखी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना जरूरी

बहन की रक्षा के साथ पेड़ों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. इसी सिद्धांत को अपना कर वसुंधरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र और शिक्षकों ने पेंड-पौधो को रक्षासूत्र बांधाकर पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: बहन की रक्षा के साथ पेड़ों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. पर्यावरण ही जीवन का आधार है. स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध वातावरण ही असली दवा है. इसी सिद्धांत को अपना कर वसुंधरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र और शिक्षकों ने अलग ढंग से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. छात्रों ने पेंड-पौधो को रक्षासूत्र बांधा और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली.

पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना जरूरी:स्कूल के निदेशक रमन राजा खन्ना ने कहा कि आजकल के दौर में पर्यावरण को सुरक्षित रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है. ताकि आने वाली पीढियों को स्वस्थ वातावरण मिल सके. पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना बच्चों में जागृत करना बेहद जरूरी है. इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज स्कूल के सभी बच्चों ने पेड़ों को राखियां बांधी हैं. फर्स्ट क्लास से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया. इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा स्कूल के माध्यम से पौधारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है.

इको फ्रेंडली मटेरियल से बना राखी:आपकों बता दें कि पेड़ों को जो छात्र-छात्राओं ने राखी बांधी वह इको फ्रेंडली मटेरियल से बना हुआ था जिसे बच्चों ने खुद बनाया था. पेड़ों को राखी बांधने के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. उनका कहना है कि अगर पर्यावरण को नहीं बचाएंगे तो ऑक्सीजन कैसे मिलेगा. पेड़ों को राखी बांधकर हमने इनकी रक्षा का संकल्प लिया है. हमलोगों ने पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ों को राखी बांधी है. क्योंकि जब पर्यावरण संतुलित रहेगा. तभी हमारा जीवन बचा रहेगा. साथ ही इसके साथ एक भावनात्मक संबंध बनता है.

यह भी पढ़ें-rakshabandhan 2023 special: रक्षाबंधन पर दिल्ली में राखी मिठाई की धूम, जानें क्या है खासियत और कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details