दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3 महीने बाद बरामद हुआ चोरी का मोबाइल, एक आरोपी गिरफ्तार

छावला थाना पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोपी को पकड़ा है. आरोपी ने किसी अनजान व्यक्ति से सस्ते दाम पर यह मोबाइल खरीद लिया था.

Chawla police station caught stolen mobile
छावला थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल पकड़े

By

Published : Nov 25, 2020, 6:39 PM IST

नई दिल्ली:छावला थाना पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है, जिसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसकी पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है और यह भवानी नगर में रहता है.

छावला थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल पकड़े

कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से ट्रेस की गई लोकेशन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 छावला थाना में अपना मोबाइल और अन्य कागजात चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी.

छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में हेड कांस्टेबल राम अवतार ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया.

अनजान व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदा था मोबाइल

पूछताछ में उसने बताया कि उसने किसी अनजान व्यक्ति से सस्ते दाम पर यह मोबाइल खरीद लिया था. इसके बाद पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details