नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों दो चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई है. वहीं इस साल दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां जोरों पर है. बावजूद इसके चाकूबाजी सहित अन्य तरह की आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को जाफराबाद इलाके में 24 साल के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं, मंगलवार को शाहबाद डेयरी इलाके में करीब 30 साल के युवक की चाकू से हत्या कर दी गई.
चाकूबाजी बनीपुलिस के लिए चुनौती: दिल्ली पुलिस के लिए चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाना बड़ी चुनौती का काम है. चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि केलव जून महीने में ही 8 वारदातों को अंजाम दिया है. इन घटनाओं को लेकर आए दिन दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार सवाल उठाती है. साथ ही कई बार इसको लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्र सरकार पर भी निशाना साध चुके हैं. एक दो बार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से लेकर थाने तक में फेर बदल भी किए गए, लेकिन अपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं देखी गई है.
जाफराबाद युवक की हत्या का खुलासा:सोमवार को हुई युवक की हत्या को लेकर उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक सलमान की एक लड़की से दो साल से दोस्ती थी. यह बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरी. लड़की के परिजनों ने कई बार मृतक सलमान को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह समझने को तैयार नहीं था. लड़की भी उसे पसंद करती थी, लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज थे. बताया यह भी जा रहा है कि लड़के के परिवार वाले भी लड़की के यहां रिश्ता लेकर गए थे. लेकिन लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था.