नई दिल्ली: गाजियाबाद नगर निगम ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर के बड़े फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स प्लाजा विकसित किए जा रहे हैं. शुरुआत में नगर निगम ने राज नगर फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स प्लाजा विकसित कर लिया है. नगर निगम का प्रयास है कि जहां एक तरफ सपोर्ट प्लाजा विकसित होने से युवाओं को खेलने के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध होंगे तो, वहीं दूसरी तरफ यह शहर की रौनक में भी चार चांद लगाएंगे.
इसमें खिलाड़ियों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं की गई है. स्पोर्ट्स प्लाजा में लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. जल्द प्लाजा का शुभारंभ हो सकता है. जिसके बाद खिलाड़ियों को एक अच्छा स्थान खेलने के लिए उपलब्ध होगा.
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के मुताबिक़ स्पोर्ट्स प्लाजा शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिस स्थान पर गंदगी रहती थी, वही स्थान अब खिलाड़ियों और अन्य शहर वासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. बच्चों का एक ट्रायल भी लिया गय, जिसमें एनएसजी और टीएनएम अकादमी के बाल खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला. आगामी सप्ताह में स्पोर्ट्स प्लाजा का उद्घाटन किया जाएगा.