दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पति की जीत के लिए पत्नी सरिता अग्रवाल ने किए हैं ये बड़े काम-पढ़िए पूरी रिपोर्ट - jp aggrawal

सरिता अग्रवाल, पति जेपी अग्रवाल के साथ चुनाव प्रचार में उनका हाथ बंटाती हैं और उनके परिवार की सभी महिलाएं चांदनी चौक की महिलाओं के साथ मिलकर चुनाव के लिए प्रचार भी करती हैं.

जेपी अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल से खास बातचीत

By

Published : May 12, 2019, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल की धर्मपत्नी सरिता अग्रवाल पति के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में उनका साथ देती हैं. सिर्फ पत्नी ही नहीं इस बार लोकसभा चुनाव में जेपी अग्रवाल के पूरी फैमिली के साथ इलाके के लोगों ने भी खूब प्रचार किया है. ईटीवी भारत की टीम ने जेपी अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल से ख़ास बातचीत की.

जेपी अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल ने बताया कि उनके पति जय प्रकाश ने पहली बार 1983 में चुनाव लड़ा था. इस दौरान वो सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे थे. 1983 में जेपी अग्रवाल ने चांदनी चौक से ही चुनाव लड़ा था और उस समय जो चांदनी चौक में 20 साल से राज कर रहे थे उनको जेपी अग्रवाल ने हराया था.

सभी महिलाएं मिलकर करती हैं प्रचार
सरिता अग्रवाल, पति के चुनाव प्रचार में उनका हाथ बंटाती हैं और उनके परिवार की सभी महिलाएं चांदनी चौक की महिलाओं के साथ मिलकर चुनाव के लिए प्रचार करती हैं. बता दें कि जेपी अग्रवाल चांदनी चौक के ही निवासी हैं चांदनी चौक की परांठे वाली गली में उनका घर है. जेपी अग्रवाल पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं. पत्नी को पूरा भरोसा है कि इस बार जेपी अग्रवाल चांदनी चौक सीट पर जीत हासिल करेंगे.

पति की जीत के लिए पत्नी सरिता अग्रवाल ने किए हैं ये बड़े काम, सुनिए सरिता अग्रवाल की जुबानी

'बीजेपी को हटाने की चल रही लहर'
जय प्रकाश अग्रवाल आठवीं, नौवीं, 11वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. सरिता अग्रवाल ने ये भी कहा कि इस समय बीजेपी को हटाने की जो लहर चली है वो बहुत जरूरी है क्योंकि बीजेपी ने व्यापारियों के साथ और चांदनी चौक के लोगों के साथ गलत किया है जिसके कारण चांदनी चौक के लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा है.

पूरा परिवार मिलकर करता है प्रचार
सरिता अग्रवाल ये भी बताती हैं कि जेपी अग्रवाल के लिए उनका पूरा परिवार मिलकर प्रचार करता है, उनके बेटे और रिश्तेदार भी उनके लिए कैंपेन करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ते हैं. सरिता अग्रवाल बताती हैं कि उनका मुख्य मकसद सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना है क्योंकि जो काम करता है, लोग उसे सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा समझते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details