नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सहित पंंजाब के दो लोगों को किडनैप कर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले जिन तीन बदमाशों को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि गैंग का लीडर फॉरन रिटर्न है और वह लॉकडाउन में कतर से इंडिया वापस आया था. यह गैंग अपने साथ वॉकी-टॉकी लेकर चलता था. जिससे लोगों को लगा कि वह पुलिस ऑफिसर हैं.
कतर से भारत लौटे गैंग लीडर ने की लूटपाट, पुलिस के हाथ लगे गैंग के तीन बदमाश - दिल्ली क्राइम
दिल्ली की बाबा हरिदास नगर में कार संग पंजाब के दो लोगों को किडनैप करने वाले तीन बदमाशों को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बन लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
गैंग बनाकर बने नकली पुलिस ऑफिसर
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों का प्लान दिल्ली से बाहर की नंबर प्लेट की गाड़ी को लूटना था. इसलिए उन्होंने पंजाब की नंबर प्लेट की गाड़ी को अपना निशाना बनाया और रात के समय उसमें जा रहे दो लोगों को ओवरटेक कर गाड़ी सहित किडनैप कर लिया और फिर यह जताया कि वह पुलिस स्टाफ है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद वह दोनों पीड़ितों को आउटर दिल्ली के बॉर्डर के पास छोड़कर फरार हो गए थे.
वॉकी-टॉकी लेकर की किडनैपिंग
इस मामले की सूचना मिलने पर एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर हरि सिंह की टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इन तीनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई और इनके पास से लूटी गई गाड़ी के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और अन्य सामान बरामद कर लिया गया था.