नई दिल्ली:दिल्ली की सभी अस्पतालों में अलग-अलग तरह के स्पेशल क्लीनिक खोल कर लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. 17 सितंबर को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेष क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. इसमें ट्रांसजेंडर को हर शुक्रवार को दो बजे से चार बजे तक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
वहीं, राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए, महिलाओं के लिए, टीबी के मरीजों के लिए, हीमोफीलिया मरीजों के लिए, हार्ट वाल्व डलवाने वाले मरीजों के लिए, महिला मोहल्ला क्लीनिक, रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं को होने वाली समस्याओं और सेक्स वर्कर्स के लिए अलग-अलग स्पेशल क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं. हालांकि इन, तमाम तरह की सुविधा शुरू होने के बाद भी और भी कई तरह की सुविधा शुरू होने की दरकार है.
पुरुषों के लिए स्पेशल क्लीनिक होना जरूरी: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ऑर्गन डोनेशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनिल गोयल का कहना है कि महिलाओं के लिए अलग-अलग श्रेणी में कई तरह के विशेष क्लीनिक शुरू किए गए हैं. लेकिन, अभी तक स्पेशल पुरुष क्लीनिक की शुरुआत होना बाकी है. इसलिए पुरुष क्लीनिक भी खोलने की जरूरत है, जिनमें जाकर पुरुष अपनी सेक्सुअल प्रॉब्लम्स, शारीरिक प्रॉब्लम्स और अन्य तरह के गुप्त रोगों की खुलकर बात कर इलाज करा सकें. अभी पुरुष क्लीनिक ना होने की वजह से मरीज अस्पताल की ओपीडी में जाते हैं, लेकिन वहां भीड़ होने की वजह से वह डॉक्टर से खुलकर बात नहीं कर पाते हैं.