दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच - Special Cell of Delhi Police will investigate

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब इसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. बताया जा रहा है कि मामले में गवाहों से अधिक साइंटिफिक एविडेंस पर फोकस किया जा रहा है.

Tillu Tajpuria murder
Tillu Tajpuria murder

By

Published : May 5, 2023, 4:03 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी मेंतिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. इससे पहले मामले की जांच हरि नगर थाने की पुलिस कर रही थी. इसके लिए स्पेशल सेल ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में ही पूछताछ करने की अनुमति ले ली है. इस मामले में योगेश टुंडा, दीपक तीतर, रियाज खान और राकेश बवानिया को आरोपी बनाया गया है.

हत्या के बाद पुलिस को गैंगवार की आशंका है इसलिए स्पेशल सेल ने तय किया है कि आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के लोग उनपर हमला न कर सकें. स्पेशल सेल ने हरि नगर थाना पुलिस से मामले की फाइल, दस्तावेज और सभी सुबूत ले लिए हैं.

जेल अधिकारियों से भी हो सकती है पूछताछ:योगेश टुंडा और राजेश बवानिया को मार्च में दूसरी जेलों से यहां स्थानांतरित कर लाया गया था. पुलिस को यह बात अखर रही है कि आखिर एक ही गिरोह के बदमाशों की संख्या यहां क्यों बढ़ाई गई. जब गोगी गिरोह के बदमाशों की संख्या यहां अधिक थी तो यहां पर टिल्लू को क्यों लाया गया. अब स्पेशल सेल की जांच टीम चारों आरोपियों और जेल अधिकारियों के साथ ही जेल में तैनात सुरक्षा गार्डों से पूछताछ के लिए अलग-अलग सवालों की सूची तैयार कर रही है.

दिल्ली पुलिस के पूर्व उपायुक्त एलएन राव

गवाहों से अधिक साइंटिफिक एविडेंस पर जोर: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में स्पेशल सेल, गवाहों से ज्यादा साइंटिफिक एविडेंस पर फोकस कर रही है. पुलिस ने तिहाड़ जेल से खून के धब्बे, हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड के अलावा सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज अहम सबूत साबित होगा. दिल्ली पुलिस के पूर्व उपायुक्त एवं एडवोकेट एलएन राव ने बताया कि जांच के दौरान जुटाए गए साइंटिफिक एविडेंस बहुत अहम होते हैं. उन्होंने बताया कि जेल में हुई इस वारदात की जांच के लिए पुलिस के पास काफी सुबूत हैं.

यह भी पढ़ें-Murder of gangster Tillu Tajpuria: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या का सामने आया खौफनाक वीडियो, देखें

उनसे यह पूछा गया कि, 'क्या यह हत्या जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल है?.' इसपर उन्होंने जवाब दिया कि यह क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा नहीं बल्कि एडमिनिस्ट्रेटिव इन्वेस्टिगेशन का विषय है. अगर दिल्ली पुलिस को लगता है कि मामले में किसी जेल अधिकारी की भूमिका या लापरवाही है तो उसकी अलग से जांच की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या के प्रयास में थे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details