दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

FB पर लड़कियों से दोस्ती कर करता था ब्लैकमेल, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार - Girlfriends

आरोपी फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती कर वह उनकी अश्लील फोटो बनाता और बदनाम करने की धमकी देकर वह जबरन उगाही करने लगा. मामले की जानकारी जब स्पेशल सेल को मिली तो उन्होंने केरल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फेसबुक को बनाया उगाही का हथियार, पुलिस ने दबोचा

By

Published : Jun 6, 2019, 2:44 AM IST

नई दिल्ली:स्पेशल सेल ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ ब्राजील जाकर बसना चाहता था. आरोपी युवक केरल का रहने वाला है. बता दें कि आरोपी युवक को साइबर तकनीक की अच्छी जानकारी थी. उसने रुपये एकत्रित करने के लिए इसी का सहारा लिया. आरोपी फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती कर वह उनकी अश्लील फोटो बनाता और बदनाम करने की धमकी देकर वह जबरन उगाही करने लगा. मामले की जानकारी जब स्पेशल सेल को मिली तो उन्होंने केरल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फेसबुक को बनाया उगाही का हथियार, पुलिस ने दबोचा

फर्जी फोटो बनाई
साइबर सेल के डीसीपी अन्येष राय के अनुसार एक व्यक्ति ने स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के फेसबुक फ्रेंड ने उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो घर पर भेजी है, जो वास्तव में फर्जी है.

शिकायतकर्ता ने कहा कि तस्वीरों एवं वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उनसे आठ लाख रुपये मांग रहा है. रकम नहीं मिलने पर वह इसे व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया से उनके रिश्तेदारों एवं परिचितों को भेजने की बात कह रहा है. इसके साथ ही वह इन वीडियो को पॉर्न साइट पर बेचने की धमकी भी दे रहा है.

केरल के कोल्लम इलाके से पकड़ा गया आरोपी
इस बाबत मामला दर्ज कर तुरंत एसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में एसआई प्रभात की टीम को जांच में लगाया गया. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगा लिया. लेकिन इस दौरान यह पता चला कि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. पुलिस टीम उसकी तलाश में केरल पहुंची. जहां कोल्लम इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान 26 वर्षीय अखिल अजयन के रूप में की गई. उसके पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन एवं अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का शौकीन
अखिल ने पुलिस को बताया कि वह कोल्लम से स्नातक है. उसके पिता दर्जी हैं, जबकि मां घर संभालती है. महज 18 वर्ष की उम्र में अपने शौक पूरे करने के लिए उसने पेट्रोल पंप पर नौकरी शुरु की. उसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का शौक था. यहां से मिलने वाली रकम को वह अपने शौक पूरे करने के लिए खर्च करता था. अपनी मेहनत के चलते कुछ वर्ष बाद वह इस पेट्रोल पंप पर मैनेजर बन गया.

मैनजर बनकर किया घोटाला
पेट्रोल पंप मैनेजर बनने के बाद उसने एचपी ड्राइव ट्रैक नाम की एक योजना का फायदा उठाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये महीने की अतिरिक्त कमाई की. कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को पांच फीसदी रकम वापस देने की योजना थी. वह ग्राहकों से नकद रकम लेकर उन्हें इस योजना के बारे में नहीं बताता था. बाद में वह अपने परिचितों, दोस्तों एवं रिश्तेदारों के कार्ड का इस्तेमाल कर यह पांच फीसदी कमाई करता था.

लड़कियों को फेसबुक फ्रेंड बनाकर की उगाही
इस दौरान उसने फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती कर उनसे रुपयों की उगाही करने की साजिश रची. दोस्ती कर वह लड़कियों के फेसबुक प्रोफाइल से उसके परिवार, दोस्त एवं रिश्तेदारों की जानकारी हासिल करता. इसके बाद उसकी फोटो से फर्जी अश्लील तस्वीर एवं वीडियो तैयार कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग करता था.

महीने के लाखों रुपये खर्च करता था आरोपी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नये गैजेट खरीदने एवं घूमने का शौकीन है. कुछ ही समय पहले उसने 1.25 लाख रुपये उधार लेकर आईफोन10 मैक्स खरीदा था. यह उधार चुकाने के लिए उसके पास फिलहाल रकम नहीं थे. वह घूमने का भी शौकीन है और इस पर भी वह काफी रुपये खर्च करता है. उसकी हाल ही में ब्राजील की एक लड़की से दोस्ती हुई थी और वह उससे मिलने के लिए टर्की भी गया था. उसने इस लड़की से छह हजार डालर भी लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details