नई दिल्ली:दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर झपटमार और चोरों का आतंक बढ़ गया हैं. हाल के दिनों में चोरी और छिनैती की घटनाएं बढ़ने से दुकानदार खासा चिंतित है. वहीं, बढ़ती घटनाओं पर ETV Bharat ने डीसीपी से बातचीत की तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.
इस मार्केट में दिल्ली एनसीआर से रोजाना लाखों लोग आते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में यहां देश विदेश से पर्यटक भी घूमने आते हैं. यहां दर्जनों रेस्टोरेंट्स और बार देर रात तक खुले रहते हैं. इस कारण देर रात तक लोगों की चहल-पहल बनी रहती है. खास बात है कि आने वाले समय में दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे. इसके बावजूत सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद नहीं है. हाल के दिनों में कनॉट प्लेस पर हुई आपराधिक घटनाएं...
कार के पहिए खोलने का प्रयास करते युवक दबोचा गया:पंजाब निवासी रिजुल गोयल परिवार समेत दिल्ली आए थे. पंजाब वापस जाने से पहले 3 जुलाई, सोमवार की रात वह परिवार के साथ डिनर करने करने के लिए फॉर्च्यूनर कार से कनॉट प्लेस गए. रात करीब 10:15 बजे वह डिनर करके अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा एक युवक गाड़ी के पहिए खोलने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद युवक उन्हें देखते ही भागने लगा, लेकिन रिजुल ने पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया. उसके पास से गाड़ी के चारों पहियों पर लगे लोगो और गाड़ी के पहिए खोलने वाले औजार बरामद किए गए. आशंका जताई गई कि वह गाड़ी के पहिए या फिर किसी अन्य पार्ट के लिए आया था.
महिला वकील की सोने की चेन झपटी:वहीं 2 जुलाई, रविवार को काजल नाम की महिला एडवोकेट अपने भाई और एक दोस्त के साथ डिनर के लिए कनॉट प्लेस गई थी. तीनों बी ब्लॉक के पास जा रही थे कि तभी एक युवक सामने से आया और काजल के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा. इसपर तीनों ने उसका पीछा करते हुए मदद की गुहार लगाई. शोर सुनकर कुछ दूर पर एक पुलिसकर्मी ने आरोपी को दबोचकर पीड़ित की चेन बरामद कर ली. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
साइकिल से टक्कर मारी और उड़ा दिया पर्स:एक अन्य घटना में 12 जून को पटेल नगर निवासी सुंदर मल्होत्रा कनॉट प्लेस घूमने गए थे. कुछ सामान लेने के बाद वह मार्केट में टहल रहे थे, तभी सामने से आए युवक ने अपनी साइकिल से उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गिर गए. इसपर युवक ने उन्हें उठाया और उनके कपड़ों पर लगी धूल साफ की. इस बीच वहां कई लड़कों ने उन्हें घेर लिया और मदद करने लगे. इसके बाद आरोपी सहानुभूति जताते हुए चला गया.