दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Connaught Place: कनॉट प्लेस में शॉपिंग के अनुभव को खट्टा कर रहे अपराधी, दुकानदारों की बढ़ी चिंता - कनॉट प्लेस में अपराध में वृद्धि

दिल्ली का कनॉट प्लेस, दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के साथ यहां घूमने आने वाले लोगों की 'मस्ट विजिट' लिस्ट में शुमार रहता है. विभिन्न प्रकार के उत्पादों की दुकानों के साथ मशहूर रेस्टोरेंट, लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन इन दिनों यहां होने वाले अपराध में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ने के साथ यहां के दुकानदारों की चिंताएं भी बढ़ी हैं. क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं.

increase in crime in connaught place
increase in crime in connaught place

By

Published : Jul 5, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 10:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर झपटमार और चोरों का आतंक बढ़ गया हैं. हाल के दिनों में चोरी और छिनैती की घटनाएं बढ़ने से दुकानदार खासा चिंतित है. वहीं, बढ़ती घटनाओं पर ETV Bharat ने डीसीपी से बातचीत की तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.

इस मार्केट में दिल्ली एनसीआर से रोजाना लाखों लोग आते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में यहां देश विदेश से पर्यटक भी घूमने आते हैं. यहां दर्जनों रेस्टोरेंट्स और बार देर रात तक खुले रहते हैं. इस कारण देर रात तक लोगों की चहल-पहल बनी रहती है. खास बात है कि आने वाले समय में दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे. इसके बावजूत सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद नहीं है. हाल के दिनों में कनॉट प्लेस पर हुई आपराधिक घटनाएं...

कार के पहिए खोलने का प्रयास करते युवक दबोचा गया:पंजाब निवासी रिजुल गोयल परिवार समेत दिल्ली आए थे. पंजाब वापस जाने से पहले 3 जुलाई, सोमवार की रात वह परिवार के साथ डिनर करने करने के लिए फॉर्च्यूनर कार से कनॉट प्लेस गए. रात करीब 10:15 बजे वह डिनर करके अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा एक युवक गाड़ी के पहिए खोलने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद युवक उन्हें देखते ही भागने लगा, लेकिन रिजुल ने पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया. उसके पास से गाड़ी के चारों पहियों पर लगे लोगो और गाड़ी के पहिए खोलने वाले औजार बरामद किए गए. आशंका जताई गई कि वह गाड़ी के पहिए या फिर किसी अन्य पार्ट के लिए आया था.

कनॉट प्लेट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

महिला वकील की सोने की चेन झपटी:वहीं 2 जुलाई, रविवार को काजल नाम की महिला एडवोकेट अपने भाई और एक दोस्त के साथ डिनर के लिए कनॉट प्लेस गई थी. तीनों बी ब्लॉक के पास जा रही थे कि तभी एक युवक सामने से आया और काजल के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा. इसपर तीनों ने उसका पीछा करते हुए मदद की गुहार लगाई. शोर सुनकर कुछ दूर पर एक पुलिसकर्मी ने आरोपी को दबोचकर पीड़ित की चेन बरामद कर ली. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

साइकिल से टक्कर मारी और उड़ा दिया पर्स:एक अन्य घटना में 12 जून को पटेल नगर निवासी सुंदर मल्होत्रा कनॉट प्लेस घूमने गए थे. कुछ सामान लेने के बाद वह मार्केट में टहल रहे थे, तभी सामने से आए युवक ने अपनी साइकिल से उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गिर गए. इसपर युवक ने उन्हें उठाया और उनके कपड़ों पर लगी धूल साफ की. इस बीच वहां कई लड़कों ने उन्हें घेर लिया और मदद करने लगे. इसके बाद आरोपी सहानुभूति जताते हुए चला गया.

सुंदर को लगा कि वह लोग मदद कर रहे थे. वहां से सुंदर जब एंबेसी होटल आउटलेट में शॉपिंग करने गए तो उन्होंने देखा कि उनका वॉलेट गायब है. तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि युवक ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मारी थी और मदद करने के बहाने उनके वॉलेट पर हाथ साफ कर दिया. वॉलेट में 24 हजार रुपये के अलावा डेबिट कार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. पुलिस ने उनकी शिकयत पर मामला दर्ज किया.

एक माह में बढ़ी वारदातें:नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विक्रम बुधवार ने बताया कि कनॉट प्लेस में आपराधिक वारदातें काफी कम हो गई थीं. लेकिन पिछले एक माह से स्नैचिंग और चोरी की कुछ वारदातें बढ़ी हैं जो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि यह इतनी मशहूर मार्केट है कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन किसी के साथ कोई वारदात हो जाए तो व्यक्ति के मन में नकारात्मक छवि बन जाती है, इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-Coffee Home: कनॉट प्लेस का कॉफी होम क्यों मशहूर है ?, जानिए लोगों ने क्या कहा

क्यों खास है कनॉट प्लेस:दरअसलकनॉट प्लेस, दिल्ली का सबसे बड़ा व्यवसायिक केंद्र है. इसका नाम ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य ड्यूक ऑफ कनॉट के नाम पर रखा गया था. इस मार्केट का डिजाइन डब्यूएच निकोल और टॉर रसेल ने बनाया था. यह मार्केट अपने समय की भारत की सबसे बड़ी मार्केट थी. यहां स्थित सेंट्रल पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. दिल्ली मेट्रो से सीधे कनेक्टिविटी के कारण एनसीआर के सभी शहरों से लोगों का यहां पहुंचना काफी आसान और सुविधाजनक है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग रोज यहां शॉपिंग के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi G20 summit: 'कनॉट प्लेस' अब और भी ज्यादा होगा खूबसूरत, इमारतों को सफेद रंग में रंगा जा रहा

Last Updated : Jul 5, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details