नई दिल्ली:कनॉट प्लेस में आयोजित दीवाली लेजर शो में झपटमारी करने आये एक बदमाश को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी समारोह में शामिल होने आए एक शख्स का पर्स झपटकर भाग रहा था. उसी समय पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, लूट, झपटमारी के 33 मामले पहले से दर्ज हैं.
कनॉट प्लेस लेजर शो में कर रहा था झपटमारी, रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार - कनॉट प्लेस
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में दिवाली के मेगा लेजर शो का आयोजन किया गया है. बड़े समारोह के चलते खासतौर से पुलिस को अपराधियों, जेबतराश, झपटमार, चोर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे.
हाथ से झपटा पर्स
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में दिवाली के मेगा लेजर शो का आयोजन किया गया है. बड़े समारोह के चलते खासतौर से पुलिस को अपराधियों, जेबतराश, झपटमार, चोर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान एक शख्स रात के समय यह लेजर शो देख रहे थे. इसके बाद वह इनर सर्कल डी ब्लॉक में शॉपिंग करने के लिए बाहर निकले. उन्होंने जब दुकानदार को अपना पर्स निकाला तो एक अज्ञात व्यक्ति उनका पर्स झपटकर फरार हो गया.
गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने पकड़ा झपटमार
पीड़ित ने जब शोर मचाया तो इसे पास में गश्त कर रहे सिपाही ने सुना. सिपाही रामपाल ने पीछा कर बदमाश को पकड़ लिया. उसके पास से पीड़ित का पर्स भी बरामद हो गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम सिकंदर है. वह चांदनी महल के छत्ता लाल मियां का रहने वाला है. इस बाबत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झपटमारी की कई वारदातों में शामिल रहा है. वह नशे का आदी है और इसके लिए वह चोरी, झपटमारी, लूट वारदातों को अंजाम देता है.
जेल से छूटकर करने लगा दोबारा वारदात
एक महीने पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद वह लोगों से मोबाइल, बैग एवं अन्य कीमती सामान झपट रहा था. वह कनॉट प्लेस में आयोजित हो रहे इस लेजर शो में झपटमारी के मकसद से ही आया था. उसके खिलाफ पहले से हत्या, हत्या प्रयास, लूट, झपटमारी के 33 मामले दर्ज हैं.