नई दिल्लीःक्राइम ब्रांच ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे एक बदमाश को रंगे हाथों पकड़ा और उसके पास से दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई. इसकी पहचान कमरान के रूप में हुई है जो अजमेरी गेट का रहने वाला है.
डीसीपी राकेश पवेरिया के अनुसार, अंसारी रोड पर स्कूटी सवार एक बदमाश पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट कर फरार होने लगा. परंतु पीड़ित ने पीछे से स्कूटी को पकड़ लिया और तभी मौके पर तैनात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा और कॉन्स्टेबल कपिल की टीम ने स्कूटी सवार को धर दबोचा. उसके पास पीड़ित व्यक्ति के मोबाइल फोन के अलावा और एक और मोबाइल फोन बरामद हुआ.