दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GRAP: SMCD ने काटे 189 चालान, 2.52 लाख का जुर्माना

GRAP लागू होने के बाद संबंधित विभागों ने निर्माण गतिविधियों और कचरे को जलाए जाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. कूड़ा फेंकने और थूकने आदि के मामलों में मौके पर जुर्माना किया जा रहा है.

साउथ एमसीडी

By

Published : Oct 19, 2019, 8:01 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. GRAP लागू होने के बाद एजेंसियां भी इसे लेकर सतर्क हो गई हैं. साउथ एमसीडी ने यहां 3 दिन में कुल 189 चालान काटते हुए 2.52 लाख का जुर्माना लगाया है.

निगम की कार्रवाई शुरू

निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि GRAP लागू होने के बाद संबंधित विभागों ने निर्माण गतिविधियों और कचरे को जलाए जाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. कूड़ा फेंकने और थूकने आदि के मामलों में मौके पर जुर्माना किया जा रहा है. नालों में गंदगी फेंकने वालों पर भी बड़ी मात्रा में जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके अलावा यहां एस.डब्ल्यू.एम नियमों के तहत चालान किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सेंट्रल जोन में एसडब्ल्यूएम और एनजीटी कानून के तहत निर्माण और प्रदूषण को लेकर लगभग 112 चालान किए गए है, जिनसे 40 हजार रुपय का जुर्माना मिला है. यहां 120 साइटों का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि नजफगढ़ जोन में एसडब्ल्यूएम और एनजीटी कानून के तहत निर्माण और प्रदूषण को लेकर लगभग 42 चालान किए गए है. वेस्ट जोन में 8 चालान किए गए है.

'सफाई कर्मचारियों का साथ लिया जा रहा है'

जबकि साउथ जोन में लगभग 27 चालान किए गए है. जिनसे 2 लाख 12 हजार 400 रु का जुर्माना मिला है. यहां इसके अलावा 41 साइटों का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि निगम की और से रोजाना प्रयास को बढ़ाया जा रहा है. तमाम तरीके के आधुनिक मशीनों के अलावा यहां मैन्युअल तरीके से भी प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का साथ लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details