नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बहन को छेड़ने वाले लड़कों का विरोध करने पर एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी. नाबालिग आरोपियों ने शुक्रवार की रात चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी (Student stabbed to death). मृतक छात्र सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात नौ के आसपास कंप्यूटर की क्लास खत्म करके छात्र अपने घर जा रहा था. रास्ते में दो नाबालिग लड़कों ने उसको घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी छात्र को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल छात्र को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: लाल बाग में 20 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या