नई दिल्ली:दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग के एक मामूली विवाद के बाद धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद हौज काजी इलाके में तनाव का माहौल बन गया था.
अब हौज काजी इलाके में स्थिति सामान्य होती दिख रही है. इसके बावजूद कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अभी भी असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
हौज काजी में सामान्य हुआ माहौल 'दो समुदायों के बीच तनाव खत्म'
दिल्ली के हौज काजी इलाके में रहने वाले मुकीम कुरैशी ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारों के साथ दिल्ली के हौज काजी में दो समुदायों के बीच तनाव समाप्त हो चुका है.
साथ ही दोनों पक्षों के बीच सुलह होने के बाद इलाके में माहौल सामान्य है. सोशल मीडिया पर जो भी फैलाया जा रहा है वो सब अफवाह है.
इलाके में भारी पुलिस बल
इलाके में अब भी भारी पुलिस बल की तैनाती है. जिस धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई थी, वहां मंगलवार को स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी इलाके का जायजा लेने पहुंचे थे.