गाजियाबाद के डासना जेल में मना रक्षाबंधन नई दिल्ली/गाजियाबाद:भाई बहन का पवित्र त्योहार राखी आज है. हर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उमर की कामना करती है. इसी क्रम में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर गाजियाबाद के डसना जेल से कुछ ऐसी ही तस्वीर निकलकर सामने आई है. जहां कैदियों की बहनें जेल पहुंचकर उन्हें राखी बांध रही है. जेल के बाहर लंबी कतार लगी है. जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. जेल प्रबंधन द्वारा राखी और अन्य सामान बहनों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. खास बात ये है कि राखियां जेल में मौजूद कैदियों द्वारा ही तैयार की गई है.
राखी बांधते हुए बहनों के छलके आंसू:भाई को राखी बांधते हुए बहनों की आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मौके पर बहनों ने भाइयों से वचन भी लिया कि वह आप भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे और अच्छा इंसान बनकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे.बहनों ने भाइयों की मांगी हुई चीज तुरंत देते हुए उन्हें वचन दिया कि अपराध की दुनिया से अब दूर रहेंगे और सजा पूरी कर जल्द से जल्द बाहर आएंगे.
रक्षाबंधन पर जेल में विशेष व्यवस्था:जेल अधीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बड़ी संख्या में बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए आती हैं. ऐसे में बहनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसी के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं. टेंट लगवाए गए हैं. पानी और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. जेल परिसर के अंदर और बाहर हेल्थ डेस्क लगवाई गई है. जिससे कि किसी भी बहन को स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो तुरंत सहायता मिल सके.
कैदियों द्वारा तैयार की गई राखी: आलोक सिंह के मुताबिक महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है. जेल प्रशासन द्वारा अधिकारियों को विभिन्न पॉइंट्स पर तैनात किया गया है. जेल में आने वाली बहनों को निशुल्क राखियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. जो की जेल में मौजूद कैदियों द्वारा ही तैयार की गई. हमारा प्रयास है कि बहने रक्षाबंधन के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मना सके.
यह भी पढ़ें- Festivals in September 2023: इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा, अजा एकादशी और अमावस्या, जानें माह के व्रत-त्योहार