नई दिल्लीः कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. 2 महीने स ज्यादा समय तक चले लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 में भी लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हुई है. इसका अंदाजा इंद्रलोक शहजादा बाग स्थित कूलर मार्केट से लगाया जा सकता है. मार्केट में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
शहजादा बाग ट्रेडर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और दुकानदार मोहम्मद अनीस ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन बाद से खरीददार गायब हो गए हैं. दुकानदारों ने नवंबर-दिसंबर से कूलर तैयार कर रखे थे, लेकिन 20 प्रतिशत की भी दुकानदारी नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि आने वाले साल में भी हालात बेहतर नहीं होंगे.