नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में हिंसा हुई थी, जिसमें काफी लोगों की जान तक चली गई थी. हिंसा के बाद स्थिति तो बाहल हो गई, लेकिन हिंसा ग्रस्त इलाके के लोग एकता-भाईचारा कायम करने के लिए प्रयास करते रहे.
मस्जिद को सैनिटाइज कर दिया एकता व भाईचारे का संदेश
पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में सिख समुदाय के लोगों ने मस्जिद को सैनिटाइज कर एकता-भाईचारे का संदेश दिया है. आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम द्वारा यह कार्य किया जा रहा.
इसी क्रम में कोरोना महामारी के इस दौर में आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एकता-भाईचारे की मिसाल पेश की गई है. यहां सिख समुदाय के लोगों ने मुस्तफाबाद की अकबरी मस्जिद में सैनिटाइजर का छिड़काव किया. वहीं स्थानीय लोग सैनिटाइज कर रहे टीम का भरपूर स्वागत भी कर रहे हैं.
अकबरी मस्जिद के इमाम ने कहा कि हम बेहद खुश हैं और इस टीम का शुक्रिया अदा करते हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि इस महामारी में एकता भाईचारे बनाए रखें. उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों से नफरत को खत्म करने और गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जो काबिले तारीफ है.