दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मध्य दिल्ली: विष्णु गार्डन में निकाली गई राम मंदिर शोभा यात्रा

मध्य दिल्ली के विष्णु गार्डन में वीएचपी की ओर से राम मंदिर शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का प्रचार किया और निधि समर्पण के लिए जागरूक किया.

Ram temple Shobha Yatra
राम मंदिर शोभा यात्रा

By

Published : Jan 24, 2021, 9:26 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दिल्ली के विष्णु गार्डन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूजा की गई और पूजा के बाद शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का उद्देश्य हर हिन्दू परिवार के घर में जाकर उन्हें राम मंदिर का इतिहास बताना और उन्हें मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि देने के लिए जागरूक करना था.

विष्णु गार्डन में राम मंदिर शोभा यात्रा
हिन्दू परिवारों को बताया गया राम मंदिर का इतिहासये तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं दिल्ली के विष्णु गार्डन की जहां विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष कपिल खन्ना के नेतृत्व में पूजा की गई. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से राम मंदिर का प्रचार किया. इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया कि अब पूरा वातावरण राममय हो चुका है और हम हर हिन्दू परिवार के पास जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं ताकि वह अपनी श्रद्धानुसार राम मंदिर के निर्माण के लिए राशि समर्पित करें.

ये भी पढ़ें-जागो पार्टी का सिरसा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, पुतला जलाकर किया विरोध

राम मंदिर में समर्पण राशि के लिए जागरूक करना उद्देश्य
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरी दिल्ली में लगभग 300 शोभायात्रा निकाली जा रही हैं. इस शोभा यात्रा का उद्देश्य यही होगा कि राम मंदिर के निर्माण में हर हिंदू परिवार के नाम की एक-एक ईंट समर्पित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details