दिल्ली

delhi

शिव शक्ति सोसाइटी खिला रही जरूरतमंदों को खाना, पुलिस का मिला साथ

By

Published : Apr 7, 2020, 1:07 PM IST

लॉकडाउन के दौरान शिव शक्ति सोसाइटी जरूरतमंदों की मदद कर रही है. ये सोसाइटी पुलिस के साथ मिलकर नंगली डेयरी इलाके में गरीब और मजदूर लोगों के बीच खाना बांट रही है.

Shiv shakti society food distribution
शिव शक्ति सोसाइटी

नई दिल्ली: पुलिस के साथ-साथ ऐसे कई सामाजिक संगठन और गैर-सरकारी संस्थाएं हैं जो 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों में खाने के पैकेट बांट रहे हैं. इन्ही में एक है शिव शक्ति सोसाइटी, जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर नंगली डेयरी इलाके में गरीब और मजदूर लोगों को खाना बांटा.

शिव शक्ति सोसाइटी जरूरतमंदों की मदद कर रही है

इस सोसाइटी में कई लोगों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया और नंगली डेयरी के साथ नजफगढ़, जेजे कॉलोनी, द्वारका मोड़ और द्वारका समेत अन्य इलाकों में खाना बांटा.

गरीबों तक पहुंचाया खाना

इसका मकसद उन सभी लोगों तक खाना पहुंचाना है जो लॉकडाउन लगने के बाद अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं और उनके पास खाना खाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अधिकतर वो मजदूर शामिल हैं जो फैक्ट्रियां बंद होने के बाद अपने घर नहीं जा पाए.

लॉकडाउन खत्म होने तक खिलाएंगे खाना

शिव शक्ति सोसाइटी के सदस्य रवि कुमार ने बताया कि इस सोसाइटी में जवान से लेकर बूढ़े, हर उम्र के सदस्य शामिल हैं और मिलजुल कर अपना-अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

जगह-जगह जाकर भूखे लोगों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है. सोसाइटी का ये उद्देश्य है कि लॉकडाउन के समय जितने दिन हो सके उतने दिन लोगों को खाना खिला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details