नई दिल्लीः18 जनवरी को महिला किसान दिवस के रूप में मनाने के किसानों के राष्ट्रीय आह्वान पर, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन टिकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान महिला कांग्रेस द्वारा महिला किसानों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन ने बताया कि किसान आंदोलन हर दिन मजबूत होता जा रहा है. लगभग दो महीनों से चल रहे इस आंदोलन में महिलाओं की भूमिका और योगदान बहुत अहम है और हम उनका सम्मान करते हैं.