दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shani Pradosh Vrat July 2023: शनि प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और कथा - 1 July 2023 Shani Pradosh vrat

शनि प्रदोष 1 जुलाई 2023 को है. शनिवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहते हैं. यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी पूजा विधि और मुहूर्त.

शनि प्रदोष व्रत
शनि प्रदोष व्रत

By

Published : Jun 30, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 4:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सनातन धर्म प्रदोष व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. प्रत्येक मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शनिवार को पड़ने वाले व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहते हैं. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि (शनिवार) 1 जुलाई, 2023 को है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है. शनि प्रदोष व्रत संतान प्राप्ति के निमित्त किया जाने वाला व्रत है. संतान प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष व्रत सर्वोत्तम माना गया है.

महत्व:शनि प्रदोष व्रत को लेकर मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने और व्रत करने से जीवन में कष्टों और पापों से मुक्ति मिलती है. शनि प्रदोष व्रत करने से दो गायों के दान करने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से संतान प्राप्ति की भी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.

पूजा विधि:प्रदोष व्रत के दिन सुबह सूर्य उदय से पहले उठें. उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहने और बुध प्रदोष व्रत का संकल्प लें. घर के मंदिर को साफ करें और फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ध्यान रखें कि प्रदोष व्रत के दौरान शाम की पूजा का विशेष महत्व होता है. प्रदोष व्रत के दिन शाम की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

पूजा का मुहूर्त:

  1. पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 1 जुलाई 2023 को 01:16 AM से शुरू हो रही है.
  2. त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 1 जुलाई 2023 को रात 11 बजकर 07 मिनट पर होगी.
  3. शनि प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त शाम 07:23 PM - रात 09:24 PM ( 1 जुलाई 2023)

शनि प्रदोष कथा:किसी नगर में सेठ और सेठानी रहा करते थे. काफी धन संपत्ति उसके पास थी. नौकर चाकर थे, किंतु संतान नहीं थी. वे हमेशा दुखी रहते थे और संतान प्राप्ति की चिंता करते थे. अंत में सोचा कि संसार नाशवान है. ईश्वर की पूजा, ध्यान और तीर्थ स्थानों का भ्रमण किया जाए. वे अपना सारा कार्य विश्वस्त सेवकों को सौंप कर तीर्थ यात्रा के लिए चल दिए. गंगा किनारे एक संत तपस्या कर रहे थे. सेठ ने विचार किया कि तीर्थ यात्रा करने से पहले इन संत का आशीर्वाद ले लिया जाए और वह कुटिया में संत के समक्ष ही बैठ गए. संत ने आंखें खोली और उनके आने का कारण पूछा.

ये भी पढ़ें:Shani Pradosh Vrat 2023: शनि प्रदोष व्रत में कैसे करें शिव पूजा, भोलेनाथ की पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए

सेठ दंपती ने संत को प्रणाम किया. पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा. संत ने कहा शनि प्रदोष का व्रत कीजिए. भगवान शिव की आशुतोष के रूप में प्रार्थना करों, तुम्हारी इच्छा शीघ्र पूरी होगी. वे दोनों संत का आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रा पर निकल गए. उसके पश्चात जब घर लौटे तो शनि प्रदोष का बड़ी श्रद्धा के साथ व्रत किया और भगवान शिव की पूजा की. उसके प्रभाव से सेठ दंपत्ति को पुत्र संतान की प्राप्ति हुई. इसलिए संतान के इच्छुक दंपत्ति शनि प्रदोष का व्रत करके अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं. संतान का ना होना, संतान की तरक्की न होना बाधा आदि दोषों को दूर करने के लिए शनि प्रदोष का व्रत सफलता देने वाला है.

ये भी पढ़ें:Shani Pradosh 2023: संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है ये व्रत, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

Last Updated : Jun 30, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details