नई दिल्लीःसोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने दिल्ली सरकार से दिल्ली राज्य हज समिति में खाली 3 पदों को भरने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से दिल्ली राज्य हज समिति में विधायक कोटे से 2 सदस्य और एक निगम पार्षद कोटे से सदस्य की सदस्यता रद्द हो गई थी.
दिल्लीः हज कमेटी के सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया जल्द हो पूरी: शाहिद गंगोही - Delhi Government
सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने दिल्ली सरकार से मांग है कि राज्य हज समिति में चेयरमैन उनके शहर से होने चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक इमरान हुसैन और अन्य निगम पार्षद ऐसे हैं, जो शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं.
![दिल्लीः हज कमेटी के सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया जल्द हो पूरी: शाहिद गंगोही shahid gangohi demand to nomination process for haj committee members](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8493807-thumbnail-3x2-am.jpg)
शाहिद गंगोही ने कहा कि विधायक कोटे से आसिम अहमद खान सदस्य और चेयरमैन थे. जबकि अमानतुल्लाह खान विधायक कोटे से दूसरे सदस्य थे. अब्दुर रहमान निगम पार्षद कोटे से सदस्य थे, जो अब विधायक बन गए हैं. इस तरह हज कमेटी में 3 पद खाली हैं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के बाद से दिल्ली सरकार सभी कार्य और कार्यक्रम करती आ रही है. लेकिन जब अल्पसंख्यक संस्थाओं की बात आती है, उसमें बड़ी देर की जाती है. उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली सरकार से मांग है कि हज कमेटी के सभी सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए.