दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसला: SC के फैसले पर रिव्यू पिटीशन दायर नहीं होनी चाहिए- शाही इमाम - अयोध्या फैसला

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि इस मामले में रिव्यू पिटीशन दायर नहीं होनी चाहिए.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी

By

Published : Nov 9, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली:जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में अपनी राय रखी.

'लोगों को शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना चाहिए'

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा-

मेरा मानना है कि अयोध्या विवाद पर जो फैसला आया है, उसके ऊपर रिव्यू पिटीशन दायर नहीं होनी चाहिए. 5 एकड़ जमीन जो सुप्रीम कोर्ट ने देने का आदेश दिया है, उसे लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड बातचीत करे और संजीदगी से विचार करे कि क्या करना है.

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि इस मामले में रिव्यू पिटीशन दायर नहीं होनी चाहिए. 135 साल से इस मामले को लेकर बहस चली आ रही है. जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है.

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने रखी अपनी राय

उन्होंने ये भी कहा कि इस फैसले को लेकर मुसलमानों ने पहले ही कहा था कि जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा उसे माना जाएगा. इमाम बुखारी ने कहा कि सभी लोगों को देश में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना चाहिए.

Last Updated : Nov 9, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details