नई दिल्ली: हाल में शाहदरा बार एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल रखी थी. इसमें शाहदरा बार के वकीलों ने थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार व मनमानी के खिलाफ एक दिन का कोर्ट कार्य स्थगित कर दिया था. सोमवार को शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने वकीलों की और से लगातार मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शाहदरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पूर्वी जिला की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चकिता श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दी है. साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निवदेन किया है.
शिकायत में सभी वकीलों से कहा है कि जब तक इन मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता है तब तक सभी वकील इनके कोर्ट में जाने का बहिष्कार करेंगे. जानकारी के अनुसार, कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील पिछले कई दिनों से पूर्वी जिला की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा वकीलों के साथ किए जा रहे बर्ताव से काफी नाराज थे.