दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा बार एसोसिएशन ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की शिकायत जिला एवं सत्र न्यायाधीश से की

शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने वकीलों की ओर से लगातार मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शाहदरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पूर्वी जिला की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चकिता श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दी है. साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निवदेन किया है.

delhi news
शाहदरा बार एसोसिएशन

By

Published : May 22, 2023, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: हाल में शाहदरा बार एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल रखी थी. इसमें शाहदरा बार के वकीलों ने थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार व मनमानी के खिलाफ एक दिन का कोर्ट कार्य स्थगित कर दिया था. सोमवार को शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने वकीलों की और से लगातार मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शाहदरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पूर्वी जिला की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चकिता श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दी है. साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निवदेन किया है.

शिकायत में सभी वकीलों से कहा है कि जब तक इन मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता है तब तक सभी वकील इनके कोर्ट में जाने का बहिष्कार करेंगे. जानकारी के अनुसार, कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील पिछले कई दिनों से पूर्वी जिला की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा वकीलों के साथ किए जा रहे बर्ताव से काफी नाराज थे.

शाहदरा बार के सभी वकीलों ने कहा कि जब भी कोई वकील इनकी कोर्ट में पेश होता है तो जज साहब का बर्ताव उनसे सही नहीं होता है. कई बार वकीलों द्वारा किए गए निवेदन पर भी गौर नहीं किया जाता है. ये हर बार अपनी मनमानी करने पर लगी रहती है. हर बार की तरह इस बार भी इन मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कई वकीलों के साथ जानबूझकर ठीक बर्ताव नहीं किया है. जिसकी शिकायत वकीलों द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्यों से की गई. जिन्होंने सभी वकीलों की और कड़कड़डूमा कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को शिकायत की है.

ये भी पढ़ें :कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों का हड़ताल आज, शाहदरा बार एसोसिएशन ने की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details