दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साफ दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली! जय विहार की सड़कों पर सालों से बह रहा है सीवर और नाले का गंदा पानी - गंदे नालों के पानी और कीचड़ दिल्ली

जय विहार फेज-1 की मेन एंट्री रोड पर नालों का पानी जमा रहने की वजह से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सड़क पर बह रहे गंदे नाले और सीवर के पानी से कई साल से परेशान हैं.

asd
asd

By

Published : Dec 11, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: जय विहार फेज-1 के सड़कों पर पानी और कीचड़ जमा पड़ा हुआ है. यहां की ये हालात बारिश के पानी की वजह से नहीं बल्कि कई सालों से पानी के जमा होने से बनी हुई है. यहां के लोग इससे काफी परेशान हैं. स्थानीय प्रसाशन और संबंधित अधिकारी इससे अब तक अंजान बने हुए हैं.

लोग सड़क पर बह रहे गंदे नालों के पानी और कीचड़ से हो कर जाने को मजबूर हैं. यहां रह रहे लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से यूँ ही सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है. कई बार इस बारे में अधिकारियों को शिकायत भी की गई पर अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

लोग सड़क पर बह रहे गंदे नालों के पानी और कीचड़ से हो कर जाने को मजबूर हैं.
स्थानिय लोगों का कहना है कि हमेशा कीचड़युक्त और गंदे पानी के भरे होने की वजह से कई बार पैदल राहगीर और बाइक सवार फिसल कर गिरने से चोटिल हो चुके हैं. सड़कें टूटी होने की वजह से गाड़ियों के आमने-सामने आने से कई बार मार-पीट तक कि नौबत आ चुकी है. इतनी सारी दिक्कतों के बाद भी सालों से बनी इस समस्या के प्रति प्रसाशन उदासीन बनी हुई है.

ये भी पढे़ं: वापस लौटने लगे किसान, पर अभी गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे राकेश टिकैत, जानिए क्यों


वैसे तो दिल्ली सरकार साफ दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली की बातें करती है पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जय विहार इलाके की हालत देख कर स्वच्छ दिल्ली की बातें सच नहीं लगती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details