नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार के एमसीडी स्कूल में आए दिन सीवर का पानी भर जाता है. जिससे यहां पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह समस्या पिछले कई महीनों से लगातार बनी हुई है. हालात यह है कि अगर जल्दी ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो स्कूली बच्चों में महामारी फैलने की संभावना उत्पन्न हो जाएगी.
नगर निगम विद्यालय में सीवर का पानी:मधु विहार के आरडब्लूए प्रधान रणवीर सोलंकी ने बताया कि कई बार इस समस्या की शिकायत एमसीडी अधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक इसे दूर नहीं किया गया है. कुछ महीने पहले नजफगढ़ जोन के उपायुक्त ने स्कूल का दौरा किया था. उस समय भी सीवर का पानी भरा हुआ था. आनन-फानन में एमसीडी अधिकारियों ने समस्या को जड़ से दूर करने के बजाए, दवाइयों के छिड़काव कर पल्ला झाड़ लिया. पैरेंट्स ने बताया कि हर दिन उन्हें इस परेशानी को झेलना पड़ता है. स्कूल में पढ़ाई के लिए बच्चों को भेजते तो हैं, लेकिन मन मे एक डर भी बना रहता है कि, कहीं वो बीमार ना पड़ जाएं.
आरडब्लूए प्रधान का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद मधु विहार के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है और इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. उन्होंने बताया कि सीवर डल गई, सड़के-गलियां बन रही है, पानी निकास के लिए नालियां भी बन रही है, लेकिन जब तक ये काम जिम्मेदारी के साथ नहीं किए जाएंगे, ये सारे विकास के काम व्यर्थ हो जाएंगे.