नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. ये ऐहतियाती कदम लगातार आ रहे त्योहारों और मुख्य तारिखों को देखकर उठाया गया है. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 14 फरवरी को बसंत पंचमी है .वहीं 24 फरवरी को संत रविदास जयंती 26 फरवरी को शबे बरात समेत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाजियाबाद में धारा 144 लागू की गई है.
कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि के लिए एकत्रित नहीं होंगे और नहीं ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेंगे. बिना अनुमति के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल और अपने घर की छत पर किसी प्रकार की ईंट, पत्थर कांच की बोतले, सोडा की बोतलें जैसे पदार्थ एकत्रित नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें :राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा