दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फिर होगी सीलिंग! मॉनिटरिंग कमेटी चीफ ने दिए संकेत - delhi ncr

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सीलिंग की कार्रवाई में तेजी आ सकती है.आगामी दिनों के लिए मॉनिटरिंग कमेटी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर रही है और इसके संकेत खुद कमेटी चीफ भूरेलाल ने दिए हैं. उन्होंने साफ किया है कि जो लोग अवैध तरीके से काम कर रहे हैं उनको काम बंद करना ही पड़ेगा.

सीलिंग की कार्रवाई में होगी तेजी

By

Published : Feb 6, 2019, 1:30 PM IST

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भूरेलाल ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से दिल्ली में सीलिंग की कार्रवाई को लेकर काम किया जा रहा है. ऐसे में न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो अवैध तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी किसी के भी खिलाफ राग या द्वेष से काम नहीं कर रही और जो नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें इससे कोई खतरा नहीं है.

मॉनिटरिंग कमेटी चीफ भूरेलाल

सुप्रीम कोर्ट से है राहत

इससे पहले सीलिंग के मामले में ही मॉनिटरिंग कमेटी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि मॉनिटरिंग कमेटी के किसी भी आदेश या एक्शन को किसी निचली अदालत में चैलेंज नहीं किया जा सकता. ऐसे में मॉनिटरिंग कमेटी ने एक बार फिर सीलिंग की रणनीति बनानी शुरू की है. यही नहीं, बीते हफ्ते महीपालपुर और आसपास के इलाकों में कमेटी सदस्यों ने दौरा कर कुछ इमारतों पर कार्रवाई भी की थी.

जल्द होगी कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले साल 2018 में 7000 से ज्यादा इमारतों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति बैठक में पिछले दिनों ये मुद्दा भी सामने आया था कि महीनों पहले सील हुई इमारतों की सील खुलवाने के लिए लोग अब भी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. अभी के समय में सीलिंग को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और बहुत जल्दी ये अभियान जोर पकड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details