नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्कूल जा रही एक 9 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया. हमले में बच्ची का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. घायल बच्ची को शास्त्री पार्क के जगप्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ICU में रखा गया है.
घायल बच्ची शिवानी के दादा चतर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह तक़रीबन 7:30 बजे शिवानी कि दादी शीला देवी उसे न्यू उस्मानपुर में स्कूल छोड़ने जा रही थी. रास्ते में कुत्ता नसबंदी केंद्र है. जैसे हीं वह उसके सामने पहुंची नसबंदी केंद्र से निकला एक कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. कुत्ते ने उसके पैर को अपने पंजे से जकड़ लिया और लहू लुहान कर दिया.
Dog Attack In Delhi: स्कूल जा रही एक बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, ICU में भर्ती - नसबंदी केंद्र से निकला एक कुत्ते ने हमला कर दिया
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में अपनी दादी के साथ स्कूल जा रही बच्ची पर एक कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ICU में रखा है.
Published : Sep 22, 2023, 2:35 PM IST
सामने खड़ी उसकी दादी कुछ समझ पाती तबतक कुत्ते ने हमला कर दिया. वह चीखने चिल्लाने लगी, दादी के प्रयास से बावजूद कुत्ते ने बच्ची को नहीं छोड़ा, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाईक सवार टीचर अख्तर मिर्जा ने हिम्मत दिखाई और उसने बाइक से कुत्ते को टक्कर मारकर बच्ची को उसके चंगुल से किसी तरीके से छुड़ाया.
बच्ची के दादा का कहना है कि कुत्ता विदेशी नश्ल का पिट बुल डॉग था, जो शास्त्री पार्क के कुत्ता नसबंदी केंद्र से निकला था. हमले में बच्ची बुरी तरीके से जख्मी हुई है उसे जग प्रवेश अस्पताल की आइसीयु में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि शीला देवी पोती को उस्मानपुर के एमसीडी फ्लैट्स के पास उसके स्कूल छोड़ने जा रही थी. एमसीडी द्वारा फ्लैट परिसर के पास स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी के संबंध में एक अभियान चला रही थी. कुत्तों में से एक अचानक आया और उसने 9 साल की नाबालिग लड़की को उसके दोनों पैरों पर काट लिया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Stray Dog Attack: कुत्तों के आतंक से सहमे गाजियाबाद के बच्चे, कहा- हम कुत्तों का खाना नहीं हैं
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने आठ वर्षीय बच्चे पर किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल