दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sawan Calender 2023: सावन में इतने दिन व्रत त्योहार, सोमवारी और श्रावण अमावस्या कब? यहां देखें पूरी लिस्ट - Sawan 2023 start date and end date time

सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत के साथ ही व्रत-त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में जानिए सावन (जुलाई-अगस्त) में कौन-कौन से व्रत और त्योहार हैं.

सावन में व्रत त्योहार
सावन में व्रत त्योहार

By

Published : Jul 4, 2023, 12:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मंगलवार, 4 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है. धार्मिक दृष्टि से श्रावण का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. श्रावण में कई प्रमुख व्रत त्योहार भी हैं. इस माह के शुरू होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. श्रावण की शुरुआत मंगला गौरी व्रत से हो रही है. सावन 31 अगस्त तक रहेगा. अधिक मास लगने की वजह से इस बार सावन एक की जगह दो महीने का होगा. ऐसे में आइए बताते हैं कि श्रावण में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों के बारे में.

सावन के सोमवार:

सोमवारी व्रत
10 जुलाई पहला सोमवार
17 जुलाई दूसरा सोमवार
24 जुलाई तीसरा सोमवार
31 जुलाई चौथा सोमवार
7 अगस्त पांचवा सोमवार
14 अगस्त छठा सोमवार
21 अगस्त सातवां सोमवार
28 अगस्त आठवां सोमवार

सावन में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार:

  1. मंगलवार, 4 जुलाई: सावन शुरू, पहला मंगला गौरी व्रत
  2. गुरुवार, 6 जुलाई: गजानन संकष्टी चतुर्थीट
  3. शुक्रवार, 7 जुलाई: पंचक शुरू
  4. रविवार, 9 जुलाई: कालाष्टमी
  5. सोमवार, 10 जुलाई: पहला सावन सोमवार
  6. मंगलवार, 11 जुलाई: दूसरा मंगला गौरी व्रत
  7. गुरुवार, 13 जुलाई: कामिका एकादशी
  8. शुक्रवार, 14 जुलाई: शुक्र प्रदोष व्रत
  9. शनिवार, 15 जुलाई: सावन मासिक शिवरात्रि
  10. राविवार 16 जुलाई: कर्क संक्रांति
  11. सोमवार 17 जुलाई: श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, दूसरा सावन सोमवार, हरियाली अमावस्या
  12. मंगलवार 18 जुलाई: अधिकमास शुरू, तीसरा मंगला गौरी व्रत
  13. शुक्रवार, 21 जुलाई: विनायक चतुर्थी
  14. सोमवार, 24 जुलाई: तीसरा सावन सोमवार
  15. मंगलवार, 25 जुलाई: चौथा मंगला गौरी व्रत
  16. शनिवार, 29 जुलाई: पद्मिनी एकादशी
  17. रविवार, 30 जुलाई: रवि प्रदोष व्रत
  18. मंगलवार, 31 जुलाई: चौथा सावन सोमवार
  19. शनिवार, 19 अगस्त: हरियाली तीज
  20. सोमवार, 21 अगस्त: नाग पंचमी
  21. रविवार, 27 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी
  22. सोमवार, 28 अगस्त: प्रदोष व्रत
  23. बुधवार, 30 अगस्त: रक्षा बंधन
  24. गुरुवार, 31 अगस्त: सावन पूर्णिमा व्रत

सोमवार, 10 जुलाई 2023:सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को पड़ेगा. सावन के पहले सोमवार पर व्रत रखा जाता है. साथ ही भगवान शिव को जल का अभिषेक करने और बेलपत्र चढ़ाने से कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती है.

गुरुवार, 13 जुलाई 2023:श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं. साथी ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

सोमवार 17 जुलाई 2023: श्रावण मास की अमावस्या तिथि को श्रवण अमावस्या सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या आदि कहा जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है.

मंगलवार 18 जुलाई 2023:18 जुलाई से श्रवण मास में अधिकमास या मलमास की शुरुआत हो रही है जिसकी वजह से सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का होता है. अधिक मास या मलमास में शुभ कार्यों पर पाबंदी रहती है.

शनिवार, 29 जुलाई 2023:अधिक मास के कृष्ण पक्ष में पढ़ने वाली एकादशी तिथि को पद्मिनी एकादशी कहते हैं. पद्मिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है, साथ ही कष्टों का निवारण भी होता है.

सोमवार, 21 अगस्त 2023: 21 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन नागों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन चांदी की नाग-नागिन को नदी में प्रवाहित करने से भी कालसर्प दोष दूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें:Sawan 2023 : आज से शुरू हो रहा है सावन का महीना, इन वजहों से खास है ये माह

ये भी पढ़ें:Sawan Calender 2023 : जानिए इस महीने में कौन-कौन से पड़ेंगे त्योहार, किस दिन रखें-कौन सा व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details